अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव : कुलदीप व हेमंत ने मचाया धमाल

Friday, Jun 10, 2016 - 10:44 PM (IST)

शिमला: अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव की चौथी संध्या में हिमाचली गायक कुलदीप शर्मा और हेमंत शर्मा ने खूब धमाल मचाया। कुलदीप शर्मा ने अपनी प्रस्तुति के दौरान कई पहाड़ी गीत पेश कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने इस दौरान एक के बाद एक कई पहाड़ी गीत पेश किए।

 

कुलदीप शर्मा की देर शाम तक चली प्रस्तुति का रिज मैदान पर मौजूद दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के युवा लोक गायक हेमंत शर्मा ने भी बेहतरीन प्रस्तुति दी। हेमंत शर्मा के मंच पर आते ही तालियों की गडग़ड़ाहट से रिज मैदान गंूज उठा। हेमंत ने एक के बाद एक कई लोक गीत पेश कर दर्शकों को नाटी डालने को मजबूर कर दिया। रिज मैदान पर बने पंडाल के बाहर मौजूद दर्शकों ने भी खूब नाटी डाली।

 

ग्रीष्मोत्सव की चौथी संध्या पहाड़ी नाइट में हिमाचली गायक कुलदीप शर्मा ने अपनी प्रस्तुति की शुरूआत सबसे पहले गुरु वंदना से की। इसके बाद उन्होंने हिमाचल बड़ा बांका, डीजे पांदी लागी नाटी, नाटी किंग दे ठिकाने बलिये, रोहड़ू जाना मेरी अमिये, मेरी मोनिका, कुल्लू-मनाली लागा मेला, बाशो कांडे दे मोरो सहित कई गीत पेश कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके अलावा हेमंत शर्मा ने अपनी प्रस्तुति के दौरान होवे लालिए हो, मेरे प्यारुआ मेरे खाणी जलेबी, बोतला फूटी, झुमियों रोहड़ू से जातरे आदि गीत पेश किए जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया।

 

चौथी संध्या में इंडियन आइडल फेम कृतिका तनवर ने अपनी सुरीली आवाज में कई फिल्मी व पहाड़ी गीत पेश कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके अलावा उन्होंने फिल्म एयर लिफ्ट के गीत पेश किए जिन्हें श्रोताओं ने खूब सराहा। कृतिका ने अपनी प्रस्तुति के दौरान कई पुराने गीत भी पेश किए, वहीं पंजाबी और पहाड़ी गाने प्रस्तुत कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। ग्रीष्मोत्सव की चौथी संध्या में आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए।

 

स्थानीय कलाकारों ने भी बांधा समां
अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव की चौथी संध्या में मुख्य कलाकारों की पहाड़ी नाइट की प्रस्तुति से पहले स्थानीय कलाकारों ने फिल्मी व पहाड़ी गानों की प्रस्तुतियां देकर समां बाधां। इसमें आशीष,  सार्थिक, मन्नत सूद, विद्या देवी, रिंकू व बिमला देवी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। वीरेंद्र कुमार (राहुल) ने हिन्दी गाने गाकर दर्शकों का मनोरंजन किया।

 

धूम एंड ब्लूम ग्रुप बैंड के कलाकारों ने किया शिव तांडव
धूम एंड ब्लूम ग्रुप बैंड ने अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव में अपने बैंड की बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मनोरंजन किया। इस बैंड में 5 कलाकार शामिल रहे। इसमें सचिन नेगी, अभिनव उपाध्याय, आरूष शर्मा, अंकित व आशीष ने शिव तांडव किया। धूम एंड ब्लूम ग्रुप बैंड के सदस्यों ने बताया कि वे शिमला ग्रीष्मोत्सव में अपनी पहली प्रस्तुति दे रहे हैं। हालांकि इससे पहलेे यह बैंड बद्दी यूनिवर्सिटी, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, आईजीएमसी, शूलिनी यूनिवर्सिटी व आरसी सुंदरनगर सहित अन्य स्थानों पर प्रस्तुति दे चुका है।