यहां शादी समारोह में मेहमानों को सिगरेट देने की परंपरा होगी खत्म

Monday, Nov 02, 2015 - 02:19 PM (IST)

शिमला: शिमला में राज्य सरकार शादी समारोह में अब अनोखी पहल शुरू करने जा रही है। दरअसल समाज में नशाखोरी पर पूर्णत रोक लगाने के लिए राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में शादी समारोह और खुशी के अन्य मौकों पर आयोजित होने वाली धाम में शराब, बीड़ी-सिगरेट को परोसने की प्रथा को खत्म करने का ऐलान किया है। 


जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग इसके लिए जल्द ही व्यापक तरीके पर प्रचार प्रसार कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर लोगों से अपील करेगी। लोगों को नशे के बुरे प्रभावों के बारे में बताया जाएगा। अपील के साथ इस प्रथा को रोकने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाएगा। सरकार इस विंटर सीजन में खुली सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने के लिए बिल लाएगी।


बताया जा रहा है कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में शादी समारोह के अलावा खुशी के अन्य मौके पर आयोजित होने वाली धाम में शराब के अलावा बीड़ी सिगरेट परोसी जाती है। इस गांव में नशीले पदार्थों को परोसने का एक रिवाज बन चुका है। सरकार इस रिवाज को खत्म करना चाहती है ताकी समाज से नशाखोरी की प्रथा को पूरी तरह खत्म किया जा सके।