Watch Video: CM वीरभद्र ने किसे और कौन सी नसीहत दी?

Saturday, Sep 17, 2016 - 12:40 PM (IST)

शिमला (विकास शर्मा): वीरभद्र सिंह ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की 350वीं जयंती समारोह आयोजित करने के लिए यहां बुलाई गई उच्च स्तरीय समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकार समारोह को सफल बनाने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के अलावा सरकार सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की पालकी के स्वागत के लिए टेलिग्राफ कार्यालय के समीप, लेडीज पार्क के नीचे, शेर-ए-पंजाब के समीप तथा रिज पंडाल पर गेट लगाने के अलावा लंगर की अनुमति प्रदान करने सम्बंधी व्यापक प्रबंध करेगी।


उन्होंने कहा कि हमें सिखों के इतिहास एवं श्री गुरु ग्रंथ साहिब के इतिहास से अपने महान गुरुओं की शिक्षाओं को सीखना एवं उनका सम्मान व अनुसरण करना चाहिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम समारोह को चिरस्मणीय बनाना चाहते हैं। गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपने अधिकांश रचनात्मक एवं साहित्यिक कार्यों को हिमाचल प्रदेश के पावंटा साहिब में यमुना नदी के तट पर पूर्ण किया। उन्होंने कहा कि हमें इस उत्सव को बड़े उत्साह एवं हषोल्लास के साथ मनाना चाहिए।


मुख्यमंत्री ने इस दो दिवसीय आयोजन के दौरान रिज मैदान पर स्वच्छता बनाए रखने की भी अपील की। दो दिवसीय उत्सव 24 सितम्बर को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की पालकी को ले जाते हुए जुलूस के साथ आरम्भ होगा। जुलूस दोपहर बाद 1 बजे उपायुक्त कार्यालय से आरम्भ होगा और सायं करीब पांच बजे रिज पर सम्पन्न होगा। श्री गुरु गोबिंद सिंह सभा द्वारा रिज स्थित पदमदेव परिसर में भी लंगर का आयोजन किया जाएगा।