श्रीखंड यात्रा में 3 श्रद्धालुओं की मौत

Wednesday, Jul 20, 2016 - 09:37 PM (IST)

आनी: श्रीखंड यात्रा में बुधवार को 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जिनमें से एक युवक बनारस (यूपी), एक जालंधर और तीसरा आनी के बटाला खनी का रहने वाला है।

 

डीएसपी आनी बलदेव ठाकुर ने बताया कि 24 वर्षीय उमेश प्रताप पुत्र भानू प्रताप यूपी का रहने वाला है। मंगलवार की शाम श्रीखंड महादेव के दर्शनों से लौटते समय थाचड़ू के पास उमेश के सिर पर पहाड़ी से पत्थर गिर गया था, जिसके बाद प्रशासन द्वारा तैनात डाक्टरों ने उमेश का उपचार भी किया। वहीं 27 वर्षीय जितेन आनंद पुत्र सतीश आनंद जालंधर का रहने वाला है। जितेन आनंद को श्रीखंड जाते समय निमोनिया हो गया, जिसे मैडीकल उपचार के बाद भी डाक्टर की टीम नहीं बचा पाई।

 

वहीं 35 वर्षीय दयाल चंद बटाला खनी आनी निवासी की भी श्रीखंड जाते समय थाचड़ू के पास ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत हो गई। उसे डाक्टरों की टीम द्वारा ऑक्सीजन भी दी गई लेकिन फिर भी वे उसे बचा नहीं पाए। एसडीएम आनी डा. सीएल चौहान ने बताया कि 3 लोगों की यात्रा में मौत हुई है। उन्होंने श्रीखंड जाने वाले यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान मादक पदार्थों का सेवन न करें।