‘स्ट्रीट वैंडर्ज जोन’ बनाकर बसाए जाएं तहबाजारी

Saturday, Nov 28, 2015 - 01:09 AM (IST)

शिमला: स्ट्रीट वैंडर्ज एक्ट 2014 व सन 2007 में सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए। यह बात तहबाजारी रेहड़ी-फड़ी यूनियन संबंधित सीटू के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करते हुए कही। तहबाजारी रेहड़ी-फड़ी यूनियन द्वारा यह धरना-प्रदर्शन नगर निगम द्वारा तहबाजारियों को सड़कों से हटाने के विरोध में किया गया।

 

इस धरने-प्रदर्शन के दौरान जिला महासचिव विजेंद्र मैहरा ने मांग की है कि नगर निगम स्ट्रीट वैंडर्ज जोनज बनाकर तहबाजारियों को बसाने का कार्य किया जाए । यूनियन ने धरना-प्रदर्शन के दौरान चेताया कि अगर निगम ने तहबाजारियों को तंग करना बंद न किया व उजाडऩे की मुहिम बंद न हुई तो यूनियन को मजबूरन अपना आंदोलन तेज करने के लिए विवश होना पड़ेगा। प्रदर्शन में विजेंद्र मैहरा, बाबू राम, प्रेम कायथ, पूर्ण चंद, सुरेंद्र बिट्टू, ओम प्रकाश, मौहम्मद पीक, दर्शन, मनोज, विमल, राकेश, दयाल व सन्नी आदि मौजूद रहे।