नवबहार में मकान में लगी आग

Wednesday, Feb 17, 2016 - 07:37 PM (IST)

शिमला: राजधानी के उपनगर नवबहार में बुधवार को सुबह के समय एक मकान में आग लग गई, जिससे करीब 18 हजार का नुक्सान हो गया। हालांकि अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।

 

जानकारी के मुताबिक यह आग नवबहार के स्थानीय निवासी कृष्णकांत के मकान में लगी लेकिन जिस फ्लोर में आग लगी है, उसमें कोटखाई के रहने वाले जोगिंद्र सिंह रहते थे। वह उस समय घर पर नहीं थे। आग लगते हुए आसपास के लोगों ने देखा। उसी वक्त लोगों ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग ने समय रहते ही आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारण वाशिंग मशीन, बाल्टी व कपड़े आदि जले हैं।

 

मकान में आग सबसे पहले बाथरूम में लगी। आग के कमरे की ओर पहुंचने से पहले  दमकल विभाग ने उस पर काबू पा लिया। अगर समय अनुसार दमकल विभाग ने आग पर काबू न पाया होता तो पूरा मकान जलकर राख हो सकता था लेकिन एक बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया। पुलिस के मुताबिक आग बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी बताई जा रही है। शिमला में आग लगने की घटना दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इससे पहले भी आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।