वर्ल्ड कप के सैमीफाइनल में जमकर खेला हिमाचल का मयंक

Tuesday, Feb 09, 2016 - 06:36 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश के क्रिकेटर मयंक डागर का अंडर-19 क्रिकेट वल्र्ड कप में उम्दा प्रदर्शन जारी है। मयंक डागर ने भारत व श्रीलंका के बीच खेले गए वर्ल्ड कप के सैमीफाइनल मुकाबले में गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी खासा प्रभावित किया। पिछले 2 मुकाबलों में भारतीय अंडर-19 टीम की ओर से खेलते हुए मयंक का प्रदर्शन गेंदबाजी में बेहतरीन रहा।

 

मंगलवार को वर्ल्ड कप के सैमीफाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मयंक ने 10 गेंदों में 17 रन बनाए और इसके बाद उन्होंने मात्र 5.4 ओवरों में 21 रन देकर 3 विकेट भी झटके। मयंक श्रीलंका के खिलाफ हुए सैमीफाइनल मुकाबले में जिस समय बल्लेबाजी करने उतरे थे, उस समय बड़ा स्कोर खड़ा करने के लिए कुछ शॉट्स खेलना जरूरी था और उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाते हुए टीम का स्कोर 250 को पार करने में मदद की और इस मैच में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम 267 रन बनाने में सफल रही।