लाला लाजपत राय को दी श्रद्धांजलि

Tuesday, Nov 17, 2015 - 11:48 PM (IST)

शिमला: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मंगलवार को पंजाब केसरी लाला लाजपतराय को उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि लाला जी ने एक महान राष्ट्रवादी होने के साथ-साथ स्वतंत्रता संग्राम में तेजी लाई और स्वदेशी आन्दोलन को प्रोत्साहित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाला लाजपतराय ने शांति मार्च का नेतृत्व किया और लाहौर में ब्रिटिश पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में घायल हुए।

 

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि विभाजन के दौरान लालाजी की मूॢत को लाहौर से लाकर इसकी स्थापना शिमला में सैंट्रल स्क्वेयर में की गई। ऊर्जा एवं कृषि मंत्री सुजान सिंह पठानिया, नगर निगम शिमला के महापौर संजय चौहान, उपमहापौर टिकेन्द्र पंवर एवं नगर निगम के कई पार्षद इस अवसर पर उपस्थित थे।