कैंसर अस्पताल के पास खुलेगा जन औषधीय केंद्र : राज्यपाल

Saturday, Oct 10, 2015 - 01:15 AM (IST)

शिमला: राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने शुक्रवार को स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत शिमला के इन्दिरा गांधी मैडीकल कालेज परिसर (आईजीएमसी) में आयोजित सफाई अभियान में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने कैंसर अस्पताल के पास एक जन औषधीय केंद्र खोलने के निर्देश अस्पताल प्रशासन को जारी किए। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल परिसर के आसपास पार्क विकसित करने और तीमारदारों को बैठने के लिए तत्काल बैंच मुहैया करवाने को भी कहा। 

 

इस अवसर पर राज्यपाल ने राज्यपाल ने अस्पताल के सभी वार्डों का दौरा कर रोगियों का कुशलक्षेम पूछा और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को परिसर में स्वच्छ वातावरण के लिए विशेष तौर पर सफाई का ध्यान रखने ओर रोगियों को पोषक आहार उपलब्ध करवाने के आदेश दिए। राज्यपाल के सचिव पुष्पेद्र राजपूत, जिलाधीश शिमला दिनेश मल्होत्रा, आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. रमेश कुमार तथा राजभवन के अधिकारियों के अतिरिक्त इंदिरा गांधी मैडीकल कालेज के कर्मचारी सफ ाई अभियान में शामिल हुए। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस दौरान अपने-अपने स्तर पर सफाई अभियान छेड़ा।