HPU और England की Bath Spa University में हुआ एम.ओ.यू.

Wednesday, Apr 13, 2016 - 11:35 AM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) और इंगलैंड के बाथ स्पा विश्वविद्यालय के बीच मंगलवार को अध्यापन, अध्ययन और शोध के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस संबंध में बाथ स्पा विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेज ऑफ लिबरल आर्ट्स का प्रतिनिधिमंडल कुलपति प्रो. एडीएन वाजपेयी व भूगोल विभाग के प्राध्यापकों के साथ विचार-विमर्श हुआ। दोनों देशों के विश्वविद्यालय भू-गर्भ ज्ञान तथा रिमोर्ट सैंसिंग के क्षेत्र में विशेष महत्व योगदान के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

 

विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रो. एडीएन वाजपेयी तथा बाथ स्पा विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रो. क्रिस्टीना स्लेड ने हस्ताक्षर किए तथा इस समझौता ज्ञापन में जलवायु परिवर्तन, मौसम, पन विद्युत ऊर्जा तथा प्राकृतिक आपदाओं के विस्तृत शोध की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस चांसलर प्रो. राजेंद्र सिंह चौहान, डीन ऑफ स्टडीज प्रो. गिरिजा शर्मा, डीन प्लानिंग प्रो. एमएस चौहान, भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रो. डीडी शर्मा के अलावा इक्डोल के निदेशक प्रो. पीके वैद्य, रजिस्ट्रार डा. पंकज ललित भी उपस्थित थे। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के बाद कुलपति प्रो. वाजपेयी ने कहा कि आज का दिन दोनों विश्वविद्यालयों और दोनों देशों भारत व इंगलैंड के लिए उच्चतर शिक्षा के क्षेत्र में शोध के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।