सेना के अधिकारी भी ग्रहण करेंगे एचपीयू से शिक्षा

Wednesday, Mar 02, 2016 - 07:16 PM (IST)

शिमला: सेना के अधिकारी भी अब हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) से शिक्षा ग्रहण करेंगे। अगले सत्र से सेना के अधिकारियों को लोक प्रशासन, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र व भूगोल विषयों में एमफिल करने का मौका मिलेगा। बुधवार को सेना प्रशिक्षण कमान और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए हैं।

 

सेना प्रशिक्षण कमान की ओर से मेजर जनरल पीएम बाली और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से डीन ऑफ स्टडीज प्रो. गिरिजा शर्मा ने इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर आरट्रैक के प्रमुख लै. जनरल पीएम हारिज और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एडीएन वाजपेयी भी उपस्थित थे।

 

इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत सामूहिक आधार के प्रशिक्षण कार्य में योगदान व एमफिल डिग्री की वैधता देना है। सत्र 2016-17 से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय सेना के अधिकारियों को लोक प्रशासन, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र व भूगोल में एमफिल के कोर्स में प्रवेश देगा। दोनों संस्थान इस नए सैन्य तथा शैक्षणिक शुरूआत के लिए प्रतिबद्धता और आने वाले वर्षों में भी इन क्षेत्रों में नए आयामों के लिए सामूहिक योगदान जारी रखेंगे।