स्कूल का गेट गिरने से 2 बच्चियां घायल

Saturday, Feb 06, 2016 - 10:15 PM (IST)

शिमला: शिमला के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र सुन्नी के दाडग़ी स्कूल में गेट गिरने से 2 बच्चियां घायल हुई हैं। गंभीर अवस्था में बच्चियों को उपचार के लिए उनके परिजनों द्वारा आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा शनिवार दोपहर 3 बजे के करीब सामने आया है। जानकारी के अनुसार हादसे के समय प्राइमरी स्कूल के बच्चे गेट से बाहर निकल रहे थे। इस दौरान गेट गिरने से 5वीं कक्षा में पढऩे वाली 10 वर्षीय नेहा व आंगनबाड़ी में जाने वाली बच्ची 4 वर्षीय लीना गेट की चपेट में आ गई।

 

सूत्रों के अनुसार स्कूल के प्रांगण में वार्षिक कार्यक्रम चला हुआ था। प्राइमरी स्कूल में छुट्टी होने के बाद बच्चे गेट से बाहर निकल रहे थे कि अचानक स्कूल का गेट बच्चों पर गिर गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चियों को आईजीएमसी अस्पताल लाया गया है। चिकित्सकों के अनुसार एक बच्ची की टांग फ्रैक्चर हुई है जबकि दूसरी बच्ची के सिर में गहरी चोटें आई हैं। मैडीकल करवाने के बाद ही पता चलेगा कि बच्ची की टांग टूटी है या नहीं। दाडग़ी स्कूल का यह गेट 3 महीने पहले ही बनाया गया था। यह गेट लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया था, ऐसे में लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में आ गई है।