शिमला में कुत्ते ने मुख्यमंत्री के ओएसडी को काटा

Friday, Feb 12, 2016 - 10:43 PM (IST)

शिमला: छोटा शिमला में शुक्रवार को मुख्यमंत्री के ओएसडी अमित पॉल को कुत्ते ने नोच डाला। जब वह सुबह के समय में छोटा शिमला में पोस्ट ऑफिस की ओर जा रहे थे तो कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। उसी वक्त अमित पॉल को उपचार के लिए आईजीएमसी पहुंचाया गया। हालांकि प्रशासन का कहना है कि यह किसी व्यक्ति का पालतू कुत्ता है लेकिन कुत्ते की जांच करने पर ही पता चल पाएगा कि वह पागल है या नहीं। इन दिनों अगर शहर के अस्पताल डीडीयू की बात की जाए तो रोजाना 3 से 4 मामले कुत्ते के काटने के आ रहे हैं। एक हफ्ते पहले कुत्ते ने उपनगर संजौली के समिट्री में 4 दिन के अंदर 15 लोगों को काटा था। 

 

दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल की चिकित्सक अधीक्षकरंजना राव का कहना है कि जैसे ही किसी को कुत्ता काटता है तो उसे उसी वक्त अस्पताल में चिकित्सकों को दिखाएं। अगर कुत्ते ने कम काटा हो तो रैबीज का टीका लगवाएं लेकिन अगर ज्यादा काटा हो तो टैटनस का टीका लगवाना न भूलें। रंजना राव ने बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति को कुत्ता काटता है तो उसे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। नगर निगम के उप महापौर टिकेंद्र पंवर का कहना है कि शहर में पागल कुत्ते को जल्द से पकड़ा जाएगा। कुत्ते को पकडऩे के लिए टीम को भेजा जाएगा।