नगाड़े न बजाने पर दलित युवक को दी खौफनाक सजा

Thursday, Oct 08, 2015 - 11:57 PM (IST)

सांगला: किन्नौर जिला के रक्छम गांव में बीती रात करीब 9 बजे दांख्यांग उत्सव के दौरान दलित जाति के एक युवक द्वारा मंदिर में ढोल-नगाड़े बजाने से मना करने पर मंदिर कमेटी अध्यक्ष सुंदर भगत व उसके साथियों ने उससे मारपीट की। इस मारपीट में टेक चंद को काफी चोटें आई हैं।

 

पुलिस थाना सांगला द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दांख्यांग उत्सव के दौरान ग्रामीण मंदिर परिसर में नाच-गा रहे थे। इस बीच मंदिर कमेटी के प्रधान सुंदर भगत ने टेक चंद को ढोल-नगाड़े बजाने का फरमान सुना दिया। ढोल-नगाड़े बजाने के फ रमान को नकारने पर सुंदर भगत व उसके सहयोगियों ने टेक चंद की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। इस दौरान ग्रामीणों ने बीच-बचाब कर टेक चंद को उनसे छुड़वा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर परिसर में आए दिन दलित जाति के लोगों को ढोल-नगाड़े बजाने के लिए मजबूर किया जाता है। पुलिस थाना प्रभारी ओपी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने सुंदर भगत के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।