एक बार फिर 300 फीट की ऊंचाई पर मौत और जिंदगी के बीच जूझते रहे युवक (PICS)

Wednesday, Nov 25, 2015 - 04:37 PM (IST)

रामुपर बुशहर: हिमाचल प्रदेश के रामुपर बुशहर में एक बार फिर बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल मंगलवार को 2 युवक चाटी से रामपुर बस स्टैंड की ओर अा रहे थे कि झूला बीच रास्ते में फंस गया। दोनों युवक करीब अाधा घंटा सतलुज के ऊपर 300 फीट झूला पुल पर फंसे रहे। जब इस बात की सूचना प्रशासन को मिली तो वह मौके पर पहुंचा लेकिन बीच में फंसे झूले को चलाना उनके लिए अासान नहीं था। दोनों युवकों ने संयम और सूझबूझ से झूले को फिर से लोहे की तार पर गरारी पर टिकाया और दूसरी पार पहुंचे।


एक बार पहले भी हुआ था ऐसा हादसा
आपको बता दें कि इससे पहले चाटी झूले में इस वर्ष मार्च महीने में 3 युवतियां पुली पलटने के कारण फंस गई थी और 3 घंटे की मशक्कत की बाद उन्हें निकाला गया था। परंतु लोक निर्माण विभाग ने कई महीने पहले हुए हादसे से कोई सबक नहीं लिया और इस वर्ष फिर मंगलवार को एक और हादसा होत- होते बचा है लेकिन विभाग को आम आदमी की कोई चिंता नहीं है।


नहीं बन पाया पुल
अप्रैल महीने में मुख्यमंत्री ने जीप लायक पुल का शिलान्यास किया था लेकिन कई माह बीत जाने के बावजूद अब तक पुल को बनाने की औपचारिकताएं पूरी नहीं हो पाई हैं।