टंकियों में जहरीले पदार्थ मिलना सरकार की विफलता : बिंदल

Saturday, Oct 01, 2016 - 12:57 AM (IST)

शिमला: प्रदेश भाजपा के प्रमुख प्रवक्ता डा. राजीव बिंदल ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा है कि आईपीएच महकमे के कारण पहले प्रदेश में पीलिया फैला, जिससे अनेक लोगों को जीवन गंवाना पड़ा तथा हजारों लोगों का स्वास्थ्य खराब हुआ।


डा. बिंदल ने कहा कि जिला सोलन के विभिन्न पेयजल टैंकों में लगातार जहरीला पदार्थ मिलने की घटनाओं ने आईपीएच विभाग की कार्यशैली की पोल खोल कर रख दी है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश आईपीएच विभाग की वाटर सप्लाई के 70 प्रतिशत टैंक खुले पड़े हैं और उन्हें ढकने की दृष्टि से कोई भी वृहद योजना सरकार ने नहीं बनाई है। डा. बिंदल ने कहा है कि पानी के टैंकों में जहरीले पदार्थ का लगातार मिलना सरकार की विफलता का बड़ा नमूना है।