हिमाचल: अगले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी

punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2016 - 04:20 PM (IST)

शिमला (विकास शर्मा): हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटों में जमकर बारिश हुई है। बता दें कि मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुईं हैं क्योंकि मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में राज्य के 6 जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।


पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश से राज्य की कई नदियां उफान पर हैं। सतलुज, ब्यास और यमुना जैसी नदियों के जलस्तर में लगातार बढ़ौतरी हो रही है साथ ही लोगों को नदियों से दूर रहने की हिदायत दी गई है। ऐसे में अभी तो मानसून की शुरुआत ही है लिहाजा राज्य सरकार पहले से अलर्ट है और किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती। जिला स्तर पर प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है।


उधर मौसम विभाग की माने तो पिछले 24 घंटों में राज्य के कई इलाकों में अच्छी बारिश रिकॉर्ड हुई है वहीं आगामी 48 घंटों में लोगों को थोड़ा संभलकर रहना होगा। सूबे के मध्य पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News