धारा 144 के उल्लंघन में 141 मजदूर गिरफ्तार

Tuesday, Apr 26, 2016 - 10:16 AM (IST)

रिकांगपिओ: जिला किन्नौर में निर्माणाधीन शौगठंग-कड़च्छम जल विद्युत परियोजना में सोमवार को भी धारा 144 के उल्लंघन करने के मामले में लगभग 141 हड़ताली मजदूरों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें बाद में दंडाधिकारी के समक्ष पेश कर मुचलके पर रिहा कर दिया गया। जिला किन्नौर एस.पी. खुशहाल शर्मा ने बताया कि सोमवार को लगभग 141 हड़ताली मजदूरों ने सीटू नेता जगत राम व दिनेश आदि के नेतृत्व में रल्ली के नजदीक राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर एकत्रित होकर कंपनी प्रबंधन व जिला प्रशासन के विरुद्घ नारेबाजी करनी शुरू की तथा धारा 144 का उल्लंघन किया।

उन्होंने बताया कि धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में धारा 107/151 द.प्र.स. के अंतर्गत गिरफ्तार करके कार्यकारी दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया, जिन्होंने गिरफ्तार किए गए सभी 141 हड़ताली मजदूरों को निजी मुचलकों पर रिहा किया है। उन्होंने बताया कि हड़ताल के दौरान क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था तथा शांति बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात की गए हैं तथा स्थिति नियंत्रण में है।