आज शिमला पहुंचेंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, चप्‍पे-चप्पे पर पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Jun 02, 2016 - 09:52 AM (IST)

शिमला: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी वीरवार को 5 दिवसीय दौरे पर शिमला पहुंच रहे हैं। तय शैड्यूल के अनुसार राष्ट्रपति हैलीकॉप्टर में दिल्ली से सीधे कल्याणी हैलीपैड पहुंचेंगे। कल्याणी हैलीपैड में राज्यपाल आचार्य देवव्रत व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति का काफिला कड़े सुरक्षा पहरे में द रिट्रीट के लिए रवाना होगा। राष्ट्रपति के दौरे के दृष्टिगत सरकार, जी.ए.डी. व पुलिस विभाग ने सभी तैयारियों को अमलीजामा पहना लिया है। इसी कड़ी में बुधवार को शिमला पुलिस ने रिहर्सल भी की। 


पुलिस विभाग ने छराबड़ा से लेकर राजभवन तक करीब 25 वी.आई.पी. व एक बुलेट प्रूफ वाहन के साथ रिहर्सल की और सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं का जायजा लिया। राष्ट्रपति 3 जून को आई.जी.एम.सी. द्वारा आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी मेधावी एम.बी.बी.एस. डाक्टरों को भी सम्मानित करेंगे। राष्ट्रपति 4 जून को द रिट्रीट में ही आराम फरमाएंगे और 5 जून को राष्ट्रपति निवास द रिट्रीट में कैबिनेट व सरकार के अफसरों को लंच करवाएंगे। 


मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल व मुख्य सचिव सहित सभी अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, मंत्रिमंडल के सभी सदस्य एवं सभी विधायकों को लंच के लिए द रिट्रीट से निमंत्रण भेज दिए गए हैं। 6 जून को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति दिल्ली के लिए रवाना होंगे। राष्ट्रपति दौरे के दौरान ट्रैफिक को केवल उनकी गाडिय़ों के निकलने के दौरान कुछ समय के लिए रोका जाएगा। राष्ट्रपति 3 जून को कल्याणी हैलीपैड से अनाडेल तक हैलीकॉप्टर में आएंगे और वहां से सड़क मार्ग से होते हुए पीटरहाफ पहुंचेंगे। इसके साथ ही पुलिस विभाग ने राष्ट्रपति की सुरक्षा को देखते हुए शिमला की अधिकांश सड़कें खाली कर दी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News