ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर

Monday, Jul 25, 2016 - 02:29 PM (IST)

पठानकोट: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। बता दें कि रेलवे विभाग की ओर से पठानकोट और हिमाचल प्रदेश के बीच चलने वाली नैरोगेज ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। दरअसल पहाड़ी क्षेत्रों में होने वाले भूस्खलन के खतरे को देखते हुए विभाग ने यह कार्रवाई की है। डिवीजनल रेलवे मैनेजर, फिरोजपुर की ओर से जारी निर्देशों के तहत रेलवे विभाग ने पठानकोट से हिमाचल प्रदेश के बीच चलने वाली कुल 14 नैरोगेज ट्रेनों में से 6 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया है। बता दें कि हर साल हिमाचल में भूस्खलन के खतरे के कारण नैरोगेज ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है।


आमतौर पर रद्द किए जाने का समय अधिक से अधिक 2 महीने होता है लेकिन इस बार यह निर्देश कब तक लागू रहेगा यह कहना मुश्किल है। डी.आर.एम. फिरोजपुर अनुज प्रकाश ने बताया कि इन ट्रेनों को अगले निर्देश आने तक नहीं चलाया जाएगा। वहीं दूसरी ओर रेल यात्रियों को बसों से महंगा सफर करना पड़ रहा है। हालांकि पठानकोट से हिमाचल के ज्वालामुखी रेलवे स्टेशन तक ट्रेन से जाने में 30 रुपए लगते थे अब लोगों को 200 रुपए खर्च करने पड़ते हैं। इस रेलवे स्टेशन पठानकोट से करीब 5 से 6 हजार यात्री रोजाना हिमाचल जाते हें। 


इन ट्रेनों में बदलाव
रेलवे के अनुसार रात 2:15 पर जाने वाली पठानकोट-जोगिन्द्रनगर (52471), सुबह 4 बजे बैजनाथ जाने वाली (52463) व शाम 5:50 पर ज्वालामुखी रोड स्टेशन तक जाने वाली, जोगिन्द्रनगर से शाम 6:35 पर चलकर रात 10:35 पर पठानकोट पहुंचने वाली (52474) व बैजनाथ से रात 08:23 पर चलकर रात 01:55 पठानकोट पहुंचने वाली (52470) व ज्वालामुखी रोड़ से सुबह 04:45 पर चलकर सुबह 08:30 बजे पठानकोट पहुंचने वाली (52462) ट्रेनों को रद्द रखने की प्लानिंग की गई है।


पठानकोट व जालंधर के बीच चलने वाली दो ट्रेनें भी हैं रद्द
बता दें कि पठानकोट से जालंधर जाने वाली (54622 पैसेंजर) व जालंधर से पठानकोट आने वाली (54621 पैसेंजर) ट्रेनों को भी बीते शनिवार से रैक शार्टेज के कारण रद्द किया गया है। अगले आदेशों तक यह ट्रेनें भी रद्द रहेंगी।