माननीय विधायकों को एक और तोहफा, 2 मिनट में पारित सस्ते लोन का विधेयक

Sunday, Aug 28, 2016 - 01:42 PM (IST)

शिमला: बिना चर्चा और विरोध के अपना वेतन और भत्ते बढ़ाने के बाद माननीय विधायकों ने अपने लिए सस्ते लोन का रास्ता भी साफ कर लिया है। मॉनसून सत्र के आखिरी दिन विधायकों ने सस्ते लोन का विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया। इस विधेयक के प्रावधान के मुताबिक विधायक 50 लाख रुपए जबकि पूर्व विधायक 15 लाख रुपए तक का ऋण अग्रिम के रूप में ले सकते हैं। इसे विधानसभा सचिवालय 4 फीसदी ब्याज पर देता है। जहां मॉनसून सत्र के पांचों दिन विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच कई मुद्दों को लेकर नोकझोंक होती रही वहीं इस सस्ते कर्ज के बिल पर कोई हंगामा नहीं हुआ।


आखिरी दिन विधायकों के भत्ते और पेंशन द्वितीय संशोधन विधेयक 2016 को मुख्यमंत्री ने सदन के पटल पर रखा। इसके बाद इसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। स्पीकर ने पूछा- जो इसके पक्ष में हैं हां कहें तो सत्ता पक्ष के सदस्यों ने ‘हां की हां’ मिलाई, जबकि विपक्ष मौन रहा। इसके ‘ना’ में कोई स्वर सुनाई नहीं दिया। करीब 2 मिनट में ही ये विधेयक पारित कर दिया गया।