सत्ती बोले- रूसा के अलावा MBBS छात्रों पर भी लटकी तलवार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 14, 2016 - 10:35 AM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। उन्होंने कहा कि रूसा को अपनाने का खमियाजा आज लाखों छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। इसी तरह एम.एम.यू. से एम.बी.बी.एस. कर रहे 150 छात्रों के विवाद का निपटारा नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि 14 सितम्बर से नए सत्र की कक्षाएं शुरू हो रही हैं लेकिन एम.एम.यू. और राज्य सरकार के बीच फीस बढ़ौतरी को लेकर उपजा विवाद न सुलझने से छात्र हितों से खिलवाड़ हो रहा है।


उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का ढुलमुल रवैया एम.बी.बी.एस. छात्रों पर भारी पड़ रहा है। भाजपा अध्यक्ष ने इस मामले में सरकार से तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए छात्रों को प्रवेश दिलवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस बात को भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि प्रदेश कोटे से दाखिला लेने वाले छात्रों को प्रदेश के अन्य मैडीकल कालेजों के मुकाबले अधिक फीस न चुकानी पड़े। सत्ती ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार स्वयं तो घसीटकर चल रही है, जिससे प्रशासनिक कामकाज पर असर पड़ रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News