Kurkure खाने के शौकीन लोग एक बार जरूर पढ़ लें ये खबर (PICS)

punjabkesari.in Saturday, Sep 10, 2016 - 04:30 PM (IST)

शिमला: यदि आप भी चटपटे कुरकुरे खाने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। दरअसल शिमला में कुरकुरे के पैकेट से कॉकरोच और कीड़े निकलने का मामला सामने आया है।


जानकारी के मुातबिक हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एमफिल की पढ़ाई करने वाली एक छात्रा ने कुछ दिन पहले कैंपस स्थित एक दुकान से कुरकुरे का पैकेट खरीदा। वह इसे घर ले आई लेकिन जब उसने पैकेट को खोला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पैकेट के अंदर काफी मरे हुए कॉकरोच और कीड़े निकले। 


कॉकरोच और कीड़े देखकर छात्रा एक पल के लिए डर गई। बाद में उसने अन्य लोगों को इसके बारे में बताया। वहीं यह मामला फूड सेफ्टी विभाग के सामने लाया गया जिसके बाद विभाग ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। जिस दुकान से ये पैकेट लिया गया था उसका स्टॉक जब्त किया जा रहा है। विभाग का कहना है कि ऐसे मामलों में कार्रवाई की जाएगी। लेकिन ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। ऐसे में कुरकुरे खाने के शौकीन लोग भी अच्छी तरह से देख लें कि कहीं उनके पैकेट में भी कुछ ऐसा तो नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News