100 मेगावाट की शोरंग हाइड्रो प्रोजेक्ट का पाइप फटा, 3 लोग लापता, कई घर बहे (Watch Pics)

Thursday, Nov 19, 2015 - 04:45 PM (IST)

किन्नौर: शिमला के किन्नौर जिले में निर्माणाधीन 100 मेगावाट की शोरंग हाइड्रो परियोजना के पेन स्टॉक की पाइप फट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पाइप फटने से डयूटी पर तैनात 2 सुरक्षा गार्ड और 1 अन्य युवक अभी तक लापता है। हालांकि तीनों के पानी में बहने की आशंका जताई जा रही है। 


जानकारी के मुताबिक पेन स्टॉक के नीचे बना एक घर भी क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस के मुताबिक परियोजना प्रबंधकों ने रात को ही उन्हें सूचित कर दिया था। वहीं पुलिस लापता लोगों की तलाश में जुट गई है। हादसे में आधा दर्जन घरों समेत भेड़-बकरियां और घोड़े भी पानी में बह गए हैं। 


बताया जा रहा है कि यह परियोजना एक विदेशी कंपनी टाका चला रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि यह परियोजना निर्माण को लेकर लंबे समय तक विवादों में रही थी। गौरतलब है कि कुछ समय पहले कामगारों ने भी परियोजना में खामियों का खुलासा किया था। लोग कंपनी प्रबंधन के खिलाफ आपराधिक और हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।