हिमाचल वासियों के लिए खुशखबरी, शिमला से कल शुरू होगीं हवाई उड़ानें

punjabkesari.in Wednesday, Jun 08, 2016 - 09:44 AM (IST)

शिमला: शिमला के जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे से आखिरकार हवाई सेवा बहाल होगी। 9 जून को शिमला से हवाई सेवाएं शुरू होंगी। शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा 9 जून को शिमला से हरी झंडी दिखाकर हवाई उड़ान को रवाना करेंगे। आई.आई.सी. टैक्नोलॉजी लिमिटेड की एयर हिमालय प्रदेश के लिए हवाई सेवाएं आरंभ करेगी। कंपनी चंडीगढ़ से शिमला, कुल्लू तथा धर्मशाला को हवाई उड़ानें भरेगी। हिमाचल में विशेषकर शिमला से हवाई सेवा शुरू होना एक राहत भरी खबर है। शिमला स्थित जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे पर बीते करीब साढ़े 3 वर्षों से हवाई सेवा बंद पड़ी हुई थी।


जानकारी के अनुसार शिमला में 30 सितम्बर, 2012 के बाद हवाई सेवा बंद हो गई थी। इसके बाद से प्रदेश सरकार द्वारा लगातार हवाई सेवा बहाल करवाने के प्रयास किए जाते रहे। इसके लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सहित कई अन्य मंत्रियों व पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने केंद्र से समय-समय पर शिमला के लिए हवाई सेवा बहाल करने का आग्रह किया था। इस बीच मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सहित हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने भी केंद्रीय मंत्रियों से इस संबंध में मुलाकात की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News