आय से अधिक संपत्ति मामला: वीरभद्र के वकील नहीं हुए पेश, अब इस दिन खुलेंगे पत्ते

Saturday, Sep 24, 2016 - 09:06 AM (IST)

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से जुड़े आय से अधिक संपत्ति मामले में शुक्रवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में सुनवाई नहीं हो पाई। वीरभद्र सिंह के की तरफ से पेश होने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल पेश नहीं हो पाए। जिस कारण मामले की सुनवाई टाल दी गई। इस मामले में वीरभद्र सिंह व अन्य के खिलाफ सी.बी.आई. द्वारा दर्ज केस की सुनवाई 27 सितम्बर को होगी और ई.डी. की तरफ से दायर केस में 30 सितम्बर को सुनवाई होगी। 


पिछली सुनवाई पर वीरभद्र सिंह कि तरफ से कहा गया था कि जिस तरह से इस मामले की जांच में सी.बी.आई. ने उत्साह दिखाया है वह दुर्भावना के तत्व होने का संकेत दे रहा है। न्यायमूर्ति विपिन सांघी की खंडपीठ के समक्ष वीरभद्र सिंह के वकील ने मामला दर्ज करने के संबंध में सी.बी.आई. के अधिकार क्षेत्र पर भी सवाल उठाया था। वकील ने कहा था कि अदालत को इस मामले की जटिलताओं को देखना चाहिए क्योंकि एजैंसी जांच करती रहेगी तो यह कांग्रेसी नेता के राजनीतिक करियर को खत्म कर सकता है।