देश के सबसे बड़े इस विश्वविद्यालय में महंगी हुई पढ़ाई, छात्रों को करनी पड़ेगी जेब ढीली
punjabkesari.in Saturday, Mar 12, 2016 - 12:00 PM (IST)

मंडी: देश के सबसे बड़े मुक्त विश्वविद्यालय इंदिरा गांधी नैशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में पढ़ाई करनी मंहगी हो गई है। दरअसल इग्नू ने देशभर में परीक्षा फीस को दोगुना कर दिया है। इससे अब छात्रों को इग्नू में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी। जानकारी के मुताबिक देशभर में इग्नू सैकड़ों प्रोग्राम स्टडी सेंटर व स्पेशल स्टडी सेंटर के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षित कर रहा है। अकेले हिमाचल के रीजनल सेंटर शिमला के तहत 48 स्टडी सेंटर के माध्यम से इग्नू मुक्त विद्यालय विद्यार्थियों को शिक्षित कर रहा है। बताया जा रहा है कि लगभग एक दशक के बाद इग्नू ने परीक्षा फीस में बढ़ोतरी की है।
पहले जहां एक कोर्स के लिए 60 रुपए फीस ली जाती थी। वहीं, अब विश्वविद्यालय 120 रुपए परीक्षा फीस लेगा। पहले छात्र बीए बैचलर डिग्री के लिए 1 साल के लिए 300 रुपए फीस देते थे। लेकिन अब छात्रों को 600 रुपए फीस देनी होगी। गत वर्ष नवंबर महीने में हुई विश्वविद्यालय की फाइनांस कमेटी की 87वीं बैठक में परीक्षा फीस को रिवाइज करने की सिफारिश की गई थी। इसके बाद 23 जनवरी को बोर्ड प्रबंधन की 124वीं बैठक परीक्षा फीस बढ़ोतरी के निर्णय पर अंतिम मोहर लग गई। देशभर में सभी रीजनल सेंटरों ने अपने अधीनस्थ सेंटरों को फीस को जून सेशन से लागू करने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। जून सेशन के लिए इस माह परीक्षा फार्म बिना लेट फीस के भरे जाएंगे। प्रदेश के सभी स्टडी सेंटरों को बढ़ी हुई फीस दरों की सूचना जारी कर दी है।