IGMC में डेढ़ घंटे तक नहीं हुए एक्स-रे, मरीज परेशान

Friday, Feb 09, 2018 - 05:21 PM (IST)

शिमला : आई.जी.एम.सी. में वीरवार को डेढ़ घंटे तक एक्स-रे नहीं हो पाए। ऐसे में मरीजों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ीं। अस्पताल में बिजली न होने से एक्स-रे व अल्ट्रा साऊंड प्रभावित हुए। इसके अलावा अस्पताल में आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान मरीजों को सुबह के समय व्हीलचेयर भी नहीं मिल पाईं और न ही इलाज के लिए डाक्टर मिले। इस दौरान अस्पताल में 10 से पौने 11 बजे तक मॉक ड्रिल हुई। इस बीच मरीजों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा। लगभग डेढ़ घंटे तक डाक्टरों का इंतजार करना पड़ा।

अस्पताल में मरीजों को ओ.पी.डी. में डाक्टर नहीं मिले
मॉक ड्रिल के चलते सुबह के समय अस्पताल में मरीजों को ओ.पी.डी. में डाक्टर नहीं मिले। ऐसे में उन्हें मुश्किलों से दो-चार होना पड़ा। इस दौरान अस्पताल में बिजली भी गुल रही जिससे अस्पताल में कई कार्य प्रभावित रहे। मामले पर अस्पताल के डिप्टी एम.एस. डा. राव का कहना है कि मॉक ड्रिल के दौरान अस्पताल में मरीजों के लिए डाक्टरों की वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी।