एसएफआई ने इन मांगों को लेकर HPU में दिया धरना

Saturday, Oct 22, 2016 - 12:53 AM (IST)

शिमला: एसएफआई ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में धरना दिया। धरने के माध्यम से एसएफआई कार्यकर्ताओं ने स्नातकोत्तर स्तर की कई परीक्षाओं के परिणाम अब तक घोषित न किए जाने पर रोष व्यक्त किया। एसएफआई ने इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन से स्नातकोत्तर स्तर के परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित करने की मांग की। धरने के दौरान एसएफआई कार्यकर्ताओं ने परिणाम घोषित करने के लिए सोमवार तक का अल्टीमेटम दिया।


एसएफआई के विश्वविद्यालय इकाई उपाध्यक्ष प्रेम जसवाल ने कहा कि नवम्बर माह में स्नातकोत्तर स्तर के अगले सैमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, लेकिन अभी तक पिछले सैमेस्टर के परिणाम घोषित नहीं हुए हंै। उन्होंने कहा कि बीते जून माह में आयोजित हुई, इन परीक्षाओं के परिणाम अब तक घोषित न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हाल ही में एमफिल की काऊंसलिंग कॉन्फीडैंशियल रिजल्ट की मदद से आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि परिणाम शीघ्र घोषित किए जाएं अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा।