एचपीयू व सीपीआरआई में हुआ एमओयू

Wednesday, Sep 28, 2016 - 01:32 AM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने  भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद व केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान (सीपीआरआई) के साथ शैक्षणिक आदान-प्रदान और शोध के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता ज्ञापन 5 वर्षों के लिए जीव विज्ञान, भौतिकी विज्ञान और रसायन विज्ञान संकायों में लागू किया जाएगा तथा दोनों संस्थानों के वैज्ञानिक शोध छात्र और छात्र आपस में शैक्षणिक विचार-विमर्श कर पाएंगे।


केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान के निदेशक डा. एसके चक्रवर्ती तथा विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव डा. पंकज ललित ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर   विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एडीएन वाजपेयी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि आलू संस्थान ने आम जनता के लिए आलू को न केवल सब्जी के रूप में उपलब्ध करवाया है बल्कि नई शोध से रोग मुक्त बीज, चीनी रहित आलू क्यूब तथा आलू चिप्स बनाने में नया कीॢतमान स्थापित किया है।


दोनों संस्थान आपस में एक-दूसरे की प्रयोगशालाएं शोध करने के लिए प्रयोग कर सकेंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस चांसलर प्रो. राजेंद्र सिंह चौहान, अधिष्ठाता जीव विज्ञान प्रो. एसएस कंवर, प्रो. अरविंद भट्ट, अधिष्ठाता योजना प्रो. एमएस चौहान, विभागाध्यक्ष जैव प्रौद्योगिकी डा. रीना गुप्ता के अतिरिक्त सभी विभागीय प्राध्यापक उपस्थित थे।