अब रात 10 बजे के बाद होस्टलों में प्रवेश नहीं कर सकेंगे छात्र

punjabkesari.in Wednesday, Jul 13, 2016 - 11:00 AM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के होस्टलों में रात 10 बजे के बाद प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। विश्वविद्यालय परिसर में बीते शनिवार को छात्र संगठनों के कार्यकर्त्ताओं के बीच हुई हिंसक घटना के बाद सुरक्षा की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। इस संबंध में मंगलवार को विश्वविद्यालय ने सर्कुलर भी जारी किया। सर्कुलर के तहत अब रात 10 बजे के बाद विश्वविद्यालय के किसी भी होस्टल में छात्रों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा किसी भी बाहरी छात्र या अवैध तरीके से होस्टल में किसी व्यक्ति के ठहरने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 


होस्टलों में आऊटसाइडर्स को अपने साथ ठहराने पर संबंधित छात्र का होस्टल आबंटन रद्द होगा। विश्वविद्यालय की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि जिन छात्रों के होस्टल के कमरों में ऐसे आऊटसाइडर्स व्यक्ति पाए जाएंगे, उस कमरे के छात्रों का होस्टल आबंटन बिना किसी कारण बताओ नोटिस के ही निरस्त कर दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के होस्टलों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाएगा। सभी होस्टल वार्डन अतिरिक्त चीफ वार्डन व मुख्य सुरक्षा अधिकारी सहित होस्टलों का निरीक्षण करेंगे और किसी छात्र के कमरे में तेजधार हथियार, लाठियां व पत्थर पाए जाने पर उक्त कमरे में रहने वाले छात्रों के होस्टल आबंटन तुरंत निरस्त कर दिए जाएंगे। इसके अलावा सभी छात्रों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी उचित पहचान के लिए होस्टलों के पहचान पत्र अपने साथ रखें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News