अब होमगार्ड बढ़ाएंगे सरकार की मुश्किल, बड़े आंदोलन की तैयारी

Saturday, Sep 09, 2017 - 03:17 PM (IST)

शिमला (विकास)- देशभर के 7 लाख होमगार्ड नियमितिकरण को लेकर बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं। इस आंदोलन को लेकर 12 राज्यों के होमगार्ड नेता शिमला में रणनीति बनाने में जुटे हैं। होमगार्ड नियमितिकरण की मांग कर रहे हैं। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश शर्मा ने कहा कि देश की आजादी के 70 साल बाद भी उनका शोषण हो रहा है और बंधुआ मजदूरों की तरह उनका इस्तेमाल हो रहा है। कभी देश की रक्षा के लिए चीन से लड़ने वाले होमगार्ड अब अपने आत्म सम्मान को लेकर लड़ रहे हैं। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी उन्होंने मांग की है कि उनके मामले को गंभीरता से देखें और उन्हें नियमित करें।

 

न के बराबर मेहनताना
होमगार्ड एसोसिएशन का कहना है कि उनसे काम तो पूरा लिया जाता है मगर मेहनताना न के बराबर दिया जा रहा है। शर्मा ने कहा कि अभी तक होमगार्ड शांतिपूर्ण ढंग से सरकार के समक्ष अपनी मांग उठा रहे हैं, लेकिन अब देश के 7 लाख होमगार्ड जवान लामबंद होकर धरना-प्रदर्शन कर अपनी मांगों को उठाएंगे और यदि फिर भी सरकार नहीं जागी तो वे अनशन को मजबूर होंगे।