हिमाचल में 679 प्राथमिक स्कूलों में नहीं बिजली

Wednesday, Aug 24, 2016 - 12:03 AM (IST)

शिमला: दूसरे राज्यों को बिजली देकर रोशन करने वाले हिमाचल की कुल 10770 प्राथमिक पाठशालाओं में से 679 पाठशालाएं विद्युत रहित हैं। इसके साथ ही 2131 माध्यमिक पाठशालाओं में से 173 और 929 उच्च पाठशालाओं में से 4 पाठशालाओं में बिजली की व्यवस्था नहीं है। बिजली रहित पाठशालाओं के मामले में जिला शिमला शीर्ष पर है। यहां 523 प्राथमिक पाठशालाओं में बिजली नहीं है। 
 
इसी तरह सिरमौर की 51, सोलन की 12, बिलासपुर की 4, कुल्लू की 72 और जिला किन्नौर की 17 प्राथमिक पाठशालाएं विद्युत रहित हैं। इसके साथ ही जिला शिमला की 129 और जिला सिरमौर की 44 माध्यमिक पाठशालाएं तथा जिला शिमला की 4 राजकीय पाठशालाएं विद्युत रहित हैं। ऊना के विधायक सतपाल सिंह सत्ती द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने यह लिखित जानकारी सदन में दी। इसमें कहा गया है कि प्रदेश के अंतर्गत 53 प्राथमिक और 47 माध्यमिक पाठशालाएं शौचालय रहित हैं।
 
340 स्कूलों में 5 से कम विद्यार्थी
राज्य की 340 प्राथमिक पाठशाला ऐसी है, जिनमें विद्यार्थियों की संख्या 5 से कम है। इसी तरह 922 प्राथमिक पाठशाला ऐसी है, जिनमें केवल एक ही अध्यापक कार्यरत है।  राज्य की 53 प्राथमिक और 47 माध्यमिक पाठशाला शौचालय रहित है। इनमें जिला सिरमौर की 34, मंडी की 12, सोलन की 2, कुल्लू की 5 राजकीय प्राथमिक पाठशाला शौचालय रहित है। इसके साथ ही जिला सिरमौर की 38, शिमला की 2, मंडी की 6 और सोलन की 1 माध्यमिक पाठशाला शौचालय रहित है।