हिमाचल में पहले चरण के पंचायत चुनाव कल

Wednesday, Nov 25, 2015 - 12:20 AM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पहले चरण के पंचायत चुनाव के लिए 26 नवम्बर को मतदान होगा। हालांकि स्पीति घाटी की 13 में से 10 पंचायतों को पहले ही निॢवरोध निर्वाचित किया गया है। इसके विपरीत चम्बा जिला की 29 पंचायतों के लिए मतदान होगा। चम्बा के भरमौर विकास खंड की सभी पंचायतों, पंचायत समिति एवं जिला परिषद के सदस्यों के लिए इस चरण में चुनाव होना है। इसी तरह पांगी विकास खंड में केवल जिला परिषद वार्ड नंबर-1 किलाड़ के जिला परिषद के लिए चुनाव करवाया जाएगा।

 

चुनाव में होगा नोटा का प्रयोग
पंचायत चुनाव में नोटा का प्रयोग किया जाएगा। हालांकि चुनाव आयोग ने मतदाताओं को इसका प्रयोग न करने की सलाह दी है। फिर भी मतदाता किसी भी प्रत्याशी से संतुष्ट न होने पर नोटा का प्रयोग कर सकते हैं। नोटा का प्रयोग होने के बावजूद चुनाव परिणाम पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि नोटा को सबसे अधिक वोट पडऩे के बावजूद जो उम्मीदवार अधिक वोट लेगा, वही विजयी रहेगा।