हिमाचल हाईकोर्ट के जजों की संख्या बढ़ी, मिले 4 नए जज
punjabkesari.in Tuesday, Apr 12, 2016 - 03:05 PM (IST)

शिमला (विकास शर्मा): हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट को 4 नए जज नियुक्त किए गए हैं। मंगलवार को हिमाचल हाईकोर्ट में नए जजों की नियुक्ति के लिए शपथ समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्या न्यायाधीश मंसूर एहमद मीर ने 4 नए जजों को शपथ दिलाई। जानकारी के मुताबिक नवनियुक्त जजों में विवेक सिंह ठाकुर और अजय मोहन गोयल बतौर जज जबकि संदीप शर्मा और चंद्र भूषण बतौर अतिरिक्त जज के रूप में शपथ ली। इनकी नियुक्ति के बाद मुख्य न्यायाधीश समेत जजों की संख्या 11 हो गई है। इस मौके पर सांसद आनंद शर्मा स्वास्थ्य एवं कानून मंत्री कौल सिंह ठाकुर सहित कई जज उपस्तिथ रहे।
नवनियुक्त जजों में अधिवक्ता विवेक सिंह ठाकुर बिलासपुर जिला से हैं। वह इस समय केंद्र सरकार की ओर से मामलों की पैरवी करने के लिए हाईकोर्ट में बतौर सीनियर पैनल काऊंसिल तैनात हैं। वह इससे पहले हिमाचल प्रदेश सरकार में अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। कुल्लू जिला से संबंध रखने वाले हाईकोर्ट के एडवोकेट अजय मोहन गोयल कई सरकारी संस्थाओं के स्टैंडिंग काउंसिल हैं।
ऊना जिला से संबंध रखने वाले हाईकोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप शर्मा को वर्ष 2015 में हाईकोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता बनाया था। इससे पूर्व वह 10 वर्ष तक असिस्टेंट सोलिसिटर जनरल के पद पर कार्य कर चुके हैं। उच्च न्यायिक सेवा के सदस्य और हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल सीबी बरोवालिया हाई कोर्ट में वकालत करने के बाद एडीजे चयनित हुए। उन्होंने बतौर जिला एवं सत्र न्यायाधीश भी अपनी सेवाएं दीं।
वर्तमान में वे हाई कोर्ट में रजिस्ट्रार जनरल तैनात हैं। इस मौके पर मीडिया से रु-ब-रु होते हुए हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्या न्यायधिश मंसूर एहमद मीर ने कहा कि हिमाचल हाईकोर्ट में जजों की भारी कमी थी आज 4 जजों को एक साथ शपथ दिलाई गई है और यह पहली आर ऐसा हुआ है कि इतनी संख्या में जजों को नियुक्त किया गया। जबकि हिमाचल सरकार के कानून मंत्री ठाकुर कॉल सिंह ने कहा कि प्रदेश में नए जजों की नियुक्ति से मामलों के निपटारे में तेजी आएगी। कौल सिंह ने दावा किया कि हिमाचल की न्यायपालिका अपने काम और विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध है और नए जजों की नियुक्ति से न्याय दिलाने में तेजी आएगी।