भूकंप के तेज झटकों से हिला हिमाचल, कई घरों में पड़ी दरारें

Monday, Oct 26, 2015 - 03:56 PM (IST)

नई दिल्ली: हिमाचल समेत समूचे उत्तर भारत में दोपहर के समय भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.7 मापी गई है। बताया जा रहा है कि हिमाचल में दोपहर 2 बजकर 39 मिनट पर भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को हिला कर रख दिया। 


भूकंप इतना जोरदार था कि करीब 1 मिनट तक 3 बार इसके झटके महसूस किए गए। हिमाचल के तकरीबन सभी जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। लोगों में अफरातफरी मच गई। वहीं कई जगहों पर मकानों में दरारें भी पड़ गई हैं।आपको बता दें कि पिछले कुछेक सालों में पहली बार हिमाचल में इतने तेज झटके महसूस किए गए हैं। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।