हिमाचल में शुरू होगी सस्ती हैलीकॉप्टर सेवा

Saturday, Sep 10, 2016 - 09:03 AM (IST)

नई दिल्ली: केन्द्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के दूर-दराज के 10 सैक्टरों में प्रयोग के तौर पर रियायती हैलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की मंजूरी दी है।


यह सेवा स्थानीय लोगों के दुर्गम क्षेत्रों में आवागमन को सुगम बनाने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है और इसमें ऐसे मार्गों को प्राथमिकता दी जाएगी जहां आने-जाने के साधन कम हैं तथा सड़क मार्ग से जाने में बहुत अधिक समय लगता है। अभी यह सेवा कुछ क्षेत्रों में प्रयोग के तौर पर शुरू की जाएगी और बाद में जरूरत के आधार पर इसे बढ़ाया जाएगा।


राज्य सरकारों को केन्द्रीय गृह मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श के आधार पर नए मार्ग तय करने होंगे। इन मार्गों पर आपात सेवा और स्थानीय लोगों को प्राथमिकता के साथ सीट तथा सब्सिडी दी जाएगी। राज्य सरकार के अफसर, आयकर दाता तथा पर्यटक इस सेवा के हकदार नहीं होंगे. इन लोगो को पूरा किराया देना होगा यदि सीट उपलब्ध होगी।