हिमाचल के सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों के लिए बुरी खबर

Sunday, Aug 21, 2016 - 05:20 PM (IST)

शिमला: हिमाचल के सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों के लिए बुरी खबर है। बता दें कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में तैनात 1500 से अधिक पी.जी.टी. (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) का वेतन डेढ़ हजार रुपए तक घटने वाला है।


शिक्षकों के वेतन कम करने का फैसला सरकार ने लिया है। इतना ही नहीं उच्च शिक्षा निदेशालय ने वेतन घटाने से पहले अक्तूबर 2012 के बाद नियमित हुए प्रवक्ताओं को नोटिस जारी किया है। इसको लेकर प्रवक्ताओं से प्रिंसिपलों के माध्यम से 30 अगस्त तक उच्च शिक्षा निदेशक को जवाब देने का मौका दिया गया है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने वेतन घटने के लिए जिम्मेवार न्यूनतम पे बैंड को लागू करने के लिए हिमाचल के सिविल सर्विस नियमों का हवाला दिया है। 


इस प्रक्रिया के तहत प्रवक्ताओं से अक्तूबर 2012 के बाद से लेकर अभी तक रिकवरी भी होगी। हालांकि, 30 अगस्त के बाद इस बाबत शिक्षा निदेशालय स्थिति स्पष्ट करेगा। उच्च शिक्षा निदेशालय ने पे फिक्सेशन करते हुए यह फैसला लिया है। ऐसे में एक अक्तूबर 2012 के बाद नियमित होने वाले करीब 1500 पी.जी.टी. का वेतन आने वाले दिनों में घटेगा। अनुबंध आधार और पैरा टीचर पॉलिसी 2003 के तहत अक्तूबर 2012 से पूर्व नियुक्त किए गए प्रवक्ताओं को पे स्ट्रक्चर 10300-34800 जमा 4200 रुपए ग्रेड पे पर नियुक्त किया गया था।