फर्जी परीक्षा मामले के 8 मूल परीक्षार्थी भी गिरफ्तार

Wednesday, Jun 29, 2016 - 10:02 PM (IST)

शिमला: शिमला में फर्जी तरीके से एसबीआई क्लर्क कैडर की परीक्षा देने वाले 8 मूल परीक्षार्थियों को भी पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। ये परीक्षार्थी 3 दिन के बाद पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। मामला यह था कि 26 जून को जब मेहली के समीप बेल्स इंस्टीच्यूट में एसबीआई क्लर्क कैडर की परीक्षा चल रही थी तो 9 परीक्षार्थी फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहे थे, जिन्हें पुलिस ने रंगे हाथ ही धर लिया था लेकिन जिन मूल परीक्षार्थियों की जगह पर ये परीक्षा दे रहे थे वे फरार हो गए थे। इनमें एक व्यक्ति को पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया था लेकिन फरार हुए 8 व्यक्तियों को भी पुलिस ने जगह-जगह से गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में एसपी शिमला डीडब्ल्यू नेगी का कहना है कि गिरफ्तार किए गए परीक्षार्थियों को वीरवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।