फैस्टिवल सीजन में सरकार देने जा रही आपको यह तोहफा

Wednesday, Sep 28, 2016 - 01:41 PM (IST)

शिमला: फैस्टिवल सीजन में प्रदेशवासियों को सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है। गौर रहे कि बीते महीनों में टैंडर प्रक्रिया में देरी होने के चलते उपभोक्ताओं को डिपुओं में सरसों का तेल नहीं मिल पाया था लेकिन अगले महीने उपभोक्ताओं को प्रति राशन कार्ड 2 किलो सरसों का तेल उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा सरसों के तेल के साथ प्रदेश सरकार फैस्टिवल सीजन में ए.पी.एल. परिवारों को एक किलो अतिरिक्त चावल देने जा रही है। अक्तूबर माह में इन परिवारों को प्रति राशनकार्ड 7 किलो चावल दिया जाएगा जबकि इस समय उपभोक्ताओं को 6 किलो चावल दिया जा रहा है। 


खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री जी.एस. बाली. ने बताया कि प्रदेशवासियों को अक्तूबर माह में सरसों के तेल का डबल कोटा दिया जाएगा। इस दौरान उपभोक्ताओं को जुलाई और अगस्त माह का सरसों के तेल का कोटा दिया जाएगा। वहीं कोटे के राशन में क्यों देरी हो जाती है इसके लिए लोगों के सवाल आए हैं। बाली ने कहा कि मैं बताना चाहूंगा सरकारी नियम के अनुसार जब तक न्यूनतम तीन कंपनियां आवेदन नहीं करती तब तक टेंडर शुरू नहीं किया जा सकता। इस कारण तीन से कम कंपनियों के टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने के कारण हमें फिर से टेंडर आमंत्रित करने पड़ते हैं जिससे देरी हो जाती है परंतु बैकलॉग का राशन भी विभाग मुहैया करवाता है।