शिमला में फर्जी तरीके से परीक्षा देते 9 लोग दबोचे

Sunday, Jun 26, 2016 - 10:22 PM (IST)

शिमला: शिमला में फर्जी तरीके से एसबीआई क्लर्क कैडर की परीक्षा दे रही एक युवती समेत 9 युवकों को दबोचा गया है। ये सभी शिमला के निजी इंस्टीच्यूट में मूल परीक्षार्थियों के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़े गए हैं। प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि मूल परीक्षार्थी एक-एक कर शौच के बहाने परीक्षा हॉल से बाहर निकल रहे थे और फिर उनके स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी आकर बैठ जाते थे। परीक्षा रविवार दोपहर 2 बजे शुरू हुई थी। जब एक के बाद एक परीक्षार्थी बाहर निकलने लगे तो परीक्षा केंद्र में तैनात स्टाफ  को इस पर शक हुआ। परीक्षा के दौरान ही पुलिस टीम पहुंच गई। रंगे हाथों एक युवती समेत कुल 9 लोगों को पकड़ लिया गया।

 

युवती का संबंध चंडीगढ़ से है जबकि शेष 8 युवकों का ताल्लुक हरियाणा के जींद से बताया जा रहा है। पुलिस की दबिश के बाद मूल परीक्षार्थी लापता हो गए हैं जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है। ऐसा माना जा रहा है कि जानबूझ कर शिमला का केंद्र परीक्षा के लिए चुना गया। पुलिस यह भी मान रही है कि संगठित तरीके से इस जुर्म को अंजाम दिया जा रहा था। यह बात भी सामने आई है कि मूल परीक्षार्थी भी अन्य राज्यों के हैं। एसपी शिमला डीडब्ल्यू नेगी ने बताया कि मूल परीक्षार्थियों की जानकारी जुटाई जा रही है जिनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।