हिमाचल के लाखों उपभोक्ताओं को झटका, महंगी हुई बिजली

Thursday, May 26, 2016 - 04:21 PM (IST)

शिमला: हिमाचल में लाखों उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग की तरफ से वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए तय की गई संशोधित विद्युत दरों से आम आदमी पर मार पड़ेगी जबकि उद्योगपतियों को इसमें राहत प्रदान की गई है। सरकार की तरफ से घरेलू उपभोक्ताओं को 410 करोड़ रुपए की सब्सिडी देने के बाद विद्युत दरें 3.5 फीसदी तक बढ़ेंगी। इसके तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 10 से 25 पैसे प्रति यूनिट अधिक चुकाने पड़ेंगे।


संशोधित दरों से हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड के खजाने में 154.48 करोड़ रुपए आएंगे और नई दरें मौजूदा वित्तीय वर्ष के आरंभ यानी 1 अप्रैल, 2016 से प्रभावी मानी जाएंगी। नई प्रस्तावित विद्युत दरों के अनुसार घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 0-60 यूनिट तक कोई बढ़ौतरी नहीं की गई है लेकिन 0-125 प्रति यूनिट तक 20 पैसे, 126-300 यूनिट तक 20 पैसे प्रति यूनिट, 300 यूनिट से ऊपर 15 पैसे प्रति यूनिट और प्रीपेड उपभोक्ताओं से अब 4.40 रुपए प्रति यूनिट की बजाय 4.60 रुपए प्रति यूनिट यानी 20 पैसे प्रति यूनिट अधिक देने होंगे।


मौजूदा वित्त वर्ष में हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड का कुल खर्च 4,966.05 करोड़ रुपए आंका गया जबकि आय 4,811.48 करोड़ रुपए होगी। बिजली बोर्ड लिमिटेड की तरफ से विद्युत दरों को 33 फीसदी बढ़ौतरी की मांग की गई थी लेकिन हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने 3.5 फीसदी वृद्धि को ही अनुमति प्रदान की है।