भूकंप की दहशत, लोगों ने खुले आसमान के नीचे गुजारी रात (PICS)

Sunday, Aug 28, 2016 - 12:26 PM (IST)

रामपुर बुशहर (बिशेषर नेगी): हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भूकंप के भय से हजारों लोग गांव की ओर पलायन कर गए हैं। लोगों का मानना है कि शहर में कंक्रीट के ऊंचे भवन सुरक्षित नहीं है इसलिए कई लोग अपने रिश्तेदारी में जहां भूकंप का खतरा नहीं है वहां चले गए हैं। जो लोग रामपुर और आसपास डटे रहे वे रात भर खुले आसमान के नीचे सुरक्षित स्थान पर बैठे रहे।


जानकारी के मुताबिक अब तक 30 घंटे के भीतर 3 दर्जन से अधिक बार भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए हैं। बार-बार भूकंप के झटकों से सहमे लोग जैसे ही घरों को जाने की सोचते तो फिर से उन्हें डर लगने लगता है। बता दें कि रात में भी 2 बजे और सवा 4 बजे के मध्य भूकंप आने से लोगों में फिर भय का माहौल बना रहा। 


हरीश ने बताया कि रामपुर में जैसे ही प्रशासन ने लोगों को भूकंप की सूचना दी और घरों से बाहर निकलने के लिए कहा उसके बाद हजारों लोग शहर से गांव की ओर पलायन कर गए। हेमंत शैली ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण हुआ। गाड़ियां दौड़ा कर लोगों को घरों से बाहर निकलने के लिए कहा, इसलिए कई लोग पलायन कर गए कई लोगों ने रात खुले आसमान के नीचे काटी।