हिमाचल में भूकंप के झटकों के बाद जिला प्रशासन को किया अलर्ट: वीरभद्र

Saturday, Aug 27, 2016 - 05:33 PM (IST)

रामपुर (बिशेषर नेगी): शिमला के रामपुर में एक के बाद एक आए भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत का माहौल है। हालांकि भूकंप का केंद्र कुल्लू रहा है लेकिन कुल्लू और शिमला के बीच रामपुर में सबसे ज्यादा और करीब 30 बार झटके महसूस किए गए हैं। शहर में बाजार और स्कूल बंद कर दिए गए हैं। राज्य सरकार ने अलर्ट भी जारी किया है। जिला प्रशासन को किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए निर्देश दिए गए हैं।


उधर, इस मसले पर वीरभद्र सरकार का कहना है कि सब कुछ ठीक-ठाक है। राज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि भूकंप के झटकों की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन को सरकार द्वारा शुरूवाती ऐतिहात और लोगों की सुरक्षा को लेकर उचित कदम उठाने के निर्देश जारी किए गए हैं। वीरभद्र सिंह ने कहा है कि इस तरह की घटना से लोगों में डर स्वभाविक है लेकिन सरकारी स्तर पर जो कदम उठाने चाहिए वो सरकार ने उठाए है।