किक बॉक्सिंग में देश का नेतृत्व करेंगे डा. सुनील विक्टर

Friday, Nov 20, 2015 - 07:13 PM (IST)

रोहड़ू: मार्शल आर्ट में ब्लैक बैल्ट डा. सुनील विक्टर आयरलैंड में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग में भारत का नेतृत्व करेंगे। आयलैंड के डबलीन में 21 से 29 नवम्बर तक होने वाली वल्र्ड किक बॉक्सिंग में भाग लेने के लिए डा. सुनील विक्टर रवाना हो गए हैं। डा. सुनील विक्टर रोहड़ू तहसील करासा गांव के रहने वाले रामेश्वर सिंह के पुत्र हैं। डा. विक्टर इसे पहले भी देश व प्रदेश का नाम रोशन कर गोल्ड मैडल जीत चुके हैं। किक बॉकिं्सग के 60 किलोग्राम वर्ग में देश का नेतृत्व करने डबलीन गए डा. सुनील विक्टर वर्ष 2014 में रूस में हुई 60 किलोग्राम वल्र्ड चैम्पियनशिप में भी भारत के लिए गोल्ड मैडल जीत चुके हैं।

 

डा. सुनील विक्टर का चयन नैशनल किक बॉक्सिंग फैडरेशन ने किया है तथा डबलीन में वह एक बार फिर भारत के लिए गोल्ड मैडल हासिल करने के साथ रिंग में उतरेंगे। शारीरिक शिक्षा में पीएचडी डा. सुनील विक्टर ने बताया किआयरलैंड जाने के लिए स्थानीय लोगों जय चौहान, रमेश भावटा, अनिल श्याम, सुधीर चौहान, दीवान जस्टा, जगजीत तेगटा, अदानी एग्री फ्रेश के महाप्रबंधक संजय महाजन व दिग्विजय काल्टा का काफी सहयोग मिला है।