''डियर माया'' की शूटिंग के लिए शिमला आई बॉलीवुड मनीषा ने सरकार से की ये मांग
punjabkesari.in Tuesday, Apr 19, 2016 - 01:35 PM (IST)

शिमला (विकास शर्मा): लंबे अरसे के बाद बॉलीवुड में कम बैक करने वाली ईलू गर्ल मनीषा कोइराला इन दिनों शिमला में अपनी फिल्म ''डियर माया'' की शूटिंग में व्यस्त हैं। अपनी इस व्यवस्तता के बीच मनीषा ने मीडिया के लिए थोड़ा सा समय निकालकर यहां की सरकार के सामने कुछ मांगे रखी तो कहीं उन्होंने कुछ सुझाव भी दिए। मनीषा ने सरकार से कहा है कि शिमला के जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे पर फ्लाइट्स को फिर से बहाल करने की मांग की है। उन्होंने ये मांग इसलिए उठाई ताकि बाहर से शिमला आने वाले लोगों को सहूलियत मिल सके।
उन्होंने कहा कि शिमला पहुंचने के लिए उन्हें भी सड़क से अपना सफर तय किया जिसमें उन्हें काफी वक्त लगा। मनीषा ने सरकार से शिमला में फिल्म सिटी बनाने और यहां पर फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहद मुश्किल अनुमति प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की है। वहीं इस दौरान मनीषा ने अपनी फिल्म ''डियर माया'' में अपने किरदार और फिल्म की भी जानकारी दी। मनीषा ने कहा कि उनकी इस फिल्म सस्पेंस, ड्रामा और थ्रिलर के अलावा कॉमेडी से भरपूर है। मनीषा ने कहा कि उनके लिए शिमला की बेहद सुंदर वादियों में शूटिंग करना इसी शानदार अनुभव से कम नहीं है वहीं मनीशा ने शिमला की खूबसूरत वादियों और यहां के लोगों की जमकर तारीफ की।