वर्कर को प्रताडि़त करने पर भड़के सीटू वर्कर, पुलिस चौकी का घेराव

Sunday, May 29, 2016 - 01:01 AM (IST)

रिकांगपिओ: सीटू संबंधित कड़छम वांगतू वर्कर्ज यूनियन ने शनिवार शाम को शिमला जोन सीटू अध्यक्ष बिहारी सेवगी की अगुवाई में पुलिस द्वारा यूनियन के वर्कर को प्रताडि़त करने से क्रोधित होकर पुलिस चौकी टापरी का घेराव किया तथा टापरी में विरोध रैली निकाली। प्रताडि़त वर्कर्ज ने इसकी शिकायत चौकी प्रभारी से भी की है। इस दौरान यूनियन के सैंकड़ों वर्कर्ज ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

 

सीटू संबंधित कड़छम वांगतू वर्कर्ज यूनियन के प्रैस सचिव अनूप नेगी ने बताया कि वर्कर प्रवीन कुमार को शनिवार शाम को पुलिस ने किसी मुकद्दमे को लेकर टापरी चौकी बुलाया तथा उसे वहां पर डराया-धमकाया तथा प्रताडि़त किया व जबरन गुनाह कबूल करने को कहा जिसका यूनियन कड़ा विरोध करती है। शिमला सीटू अध्यक्ष बिहारी सेवगी ने कहा कि पुलिस कर्मचारी द्वारा इस तरह वर्कर को प्रताडि़त करना निन्दनीय व शर्मनाक है जिसका सीटू कड़ा विरोध करती है।