हिमाचल में महंगा बिक रहा सीमैंट, सरकार नहीं कर रही कार्रवाई

Tuesday, Apr 26, 2016 - 02:08 PM (IST)

शिमला: उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री के हस्तक्षेप के बाद प्रदेश के सभी सीमैंट उत्पादकों ने सीमैंट बैग के मूल्य में 10 रुपए की वृद्धि वापस लेने का निर्णय लिया है। इससे पहले प्रदेश के सभी सीमैंट उत्पादकों ने सीमैंट बैग के मूल्य में 10 रुपए की वृद्धि की थी। सीमैंट के दाम में यह कटौती करने का निर्णय सोमवार को प्रधान सचिव उद्योग आर.डी. धीमान की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया। 


बैठक में उद्योग विभाग के निदेशक अमित कश्यप तथा ए.सी.सी., गुजरात अम्बुजा व जे.पी. सीमैंट के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी सीमैंट उत्पादक तत्काल प्रभाव से सीमैंट के बैग में 10 रुपए की कमी करेंगे। बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में पड़ोसी राज्यों की मुकाबले सीमैंट की कीमत कम रहेगी। इससे प्रदेश के लोगों को राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि राज्य में इस समय सीमैंट के दाम करीब 340 से 350 रुपए प्रति बैक के आसपास हैं।