इस खास मकसद से हिमाचल आ सकते हैं PM मोदी

Thursday, Aug 25, 2016 - 12:57 PM (IST)

रामपुर बुशहर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर में हिमाचल में इस खास मकसद से दौरे पर आ सकते हैं। बता दें कि ऊर्जा मंत्रालय ने पी.एम. ऑफिस को कोल डैम और रामपुर हाइड्रो प्रोजेक्टों का शिलान्यास करने के लिए पत्र भेजा है। सूत्रों के मुताबिक निदेशक हाइड्रो ऊर्जा मंत्रालय रेणुका कुमार भी एन.जे.पी.सी. के प्रोजेक्टों का दौरा कर चुकी हैं। साथ ही प्रोजेक्टों में मरम्मत, रंग-रोगन और अन्य मेंटेनेंस के काम शीघ्र पूरा करने को कहा गया है। इन दिनों एन.जे.पी.सी. के रामपुर और झाकड़ी प्रोजेक्टों में मरम्मत का काम जोर-शोर से चल रहा है।


अग्निशमन विभाग के अधिकारियों से भी आपात स्थिति से निपटने को जरूरी प्रबंध करने के लिए कहा गया है। खास बात यह है कि नरेंद्र मोदी पहले कोल डैम और फिर रामपुर प्रोजेक्ट देश को समर्पित करेंगे। इससे पहले बिलासपुर में एम्स और हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। इतना ही नहीं अगर प्रधानमंत्री का एक दिन का दौरा होगा तो वे रामपुर प्रोजेक्ट का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन कर सकते हैं। प्राथमिकता के तौर पर प्रधानमंत्री के लिए रामपुर (शिंगला), झाकड़ी या अवेरी पट्टी (सैन्य क्षेत्र) में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हो सकती है। रामपुर प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक सुरेश ठाकुर कहते हैं कि फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की कोई लिखित सूचना नहीं मिली है।