मानसून सत्र के सुरक्षा प्रबंधों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक

Thursday, Aug 18, 2016 - 12:49 AM (IST)

शिमला: विधानसभा सचिवालय में बुधवार को आगामी 22 अगस्त से शुरू होने वाले मानसून सत्र के दृष्टिगत सुरक्षा प्रबंधों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने की। 
 
बैठक में निर्णय लिया गया कि विधानसभा सचिवालय से ई-प्रवेश पत्र ऑनलाइन आवेदन पर ही दिया जाएगा। ई-विधान प्रणाली के तहत विधानसभा सचिवालय इसे ऑनलाइन तरीके से मुद्रित करेगी। यह आवेदन सभी ई-प्रवेश पत्र पाने वालों को अनिवार्य है। विधानसभा सचिवालय में ई-प्रवेश पत्र की जांच हेतु पुलिस द्वारा कम्प्यूटरीकृत जांच केंद्र मुख्य द्वारों पर स्थापित किए जाएंगे ताकि कम से कम असुविधा हो तथा जांच भी पूर्ण हो। 
 
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष बुटेल ने कहा कि पूर्व की भांति इस बार भी क्यूआर कोड के माध्यम से फोटो युक्त ई-प्रवेश पत्र को लैपटॉप के माध्यम से प्रमाणित किया जाएगा। इन केंद्रों पर हर व्यक्ति का डाटाबेस बनेगा, जिसे पुलिस नियंत्रण कक्ष से मोनिटर करेगी। प्रैस संवाददाताओं की सुविधा एवं सार्वजनिक सुरक्षा को देखते हुए बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रैस संवाददाताओं का प्रवेश यथावत गेट नं. 3, 4, 5, व 6 से ही रखा जाए। 
 
बैठक में प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुमार, सचिव विधानसभा सुंदर सिंह वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था जहूर जैदी, डीआईजी (सीआईडी) दलजीत सिंह ठाकुर, एसपी शिमला डीडब्ल्यू नेगी, अतिरिक्त जिलाधीश शिमला डीके रत्न, पुलिस अधीक्षक गुप्तचर विभाग (नारकोटिक्स) विरेंद्र शर्मा, कमांडैंट गृह सुरक्षा तृतीय वाहिनी बलदेव सिंह कंवर तथा विधानसभा अवर सचिव (प्रशासन) सुंदर लाल नेगी उपस्थित रहे।